Monday, October 22, 2007

mati ka ho jaana hai ..

बस तेरी हसरत की खातिर शहीद हो गयी हस्रतें,
बेनाम ज़िंदगी जीने का , कोई ख्वाब तो ना था हमारा,
अब जाग कर करें भी तो क्या ?
सामने मंज़िल है ऐसा मुकाम था हमारा ,
रास्ते तो क्या हैं ? कही ना कही तो जाना है ..
मक़सद यही है हमारा ,
इस सफ़र का सार पाना है ...
टूट गया है किस्मत का तारा
जब से तुम ने नज़रें फैरी
ज़िंदगी और जला ले हम को
ख़ाक हो कर ही सही
वैसे भी माटी के हो जाना है

No comments:

Aabhas

अंतरात्मा     का  द्वंद  शांत  नहीं  होता। स्थिरता  और  ठहराव  में  शायद  ज़मीन  आसमान  का अंतर  होता  है।जीवन  स्थिर  हो  भी  जाए  तो , च...