Monday, October 22, 2007

chaahatee hoon !

आज चुपके से एक राज़ बताती हूँ ,
मेरे सपनो मे क्या आता है वो सब तुम को दिखाती हूँ ,,
यॅ सारी रोश्नियाँ और रंगत इनको मैं पाना चाहती हूँ ,
दुनिया के सारे पैसो को मैं क़दमो से रोंदना चाहती हूँ ,
सूरज चाँद सितारे सब नीलाम करवाना चाहती हूँ ,
और यॅ सारे नदिया दरिया , इनको ख़रीद के लाना चाहती हूँ ,
इस क्षितिज से उस दूर गगन तक ,
अपने फोटो लगवाना चाहती हूँ ,
और ना पूछो और क्या क्या ..
बस इस सपने मैं ज़िंदगी बिताना चाहती हूँ . !!!

No comments:

Aabhas

अंतरात्मा     का  द्वंद  शांत  नहीं  होता। स्थिरता  और  ठहराव  में  शायद  ज़मीन  आसमान  का अंतर  होता  है।जीवन  स्थिर  हो  भी  जाए  तो , च...