Monday, October 22, 2007

मेरा नही है .....

हर दिन ज़िंदगी का सुनहरा नही है ,
ख्वबो के अस्समान मैं अब तक कोहरा है सवेरा नही है ,
जहन कब से भटक राहा है बंजारा
अदूरी आरज़ू का अब टॉक कोई बसेरा नही है ,
यू तो बहुत कुछ है अपना सा ,
पर इन सब मे कुछ मेरा नही है ,
जिस मंज़िल को कहते रहे पाना है ,
उसे हासिल करने का हक़ किसी और का होगा
मेरा नही है .....

No comments:

Aabhas

अंतरात्मा     का  द्वंद  शांत  नहीं  होता। स्थिरता  और  ठहराव  में  शायद  ज़मीन  आसमान  का अंतर  होता  है।जीवन  स्थिर  हो  भी  जाए  तो , च...